HRTC resthouse in Delhi: नई दिल्ली स्थित डीटीसी के राजघाट डिपो-1 में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों और परिचालकों के लिए नवनिर्मित विश्राम कक्ष का निरीक्षण आज उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। यह विश्राम कक्ष 70 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें 124 बिस्तरों के साथ ए.सी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
विश्राम कक्ष के निर्माण के साथ हिमाचल प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने अपने चालकों और परिचालकों के लिए दिल्ली में ठहरने की सुविधा प्रदान की है। एचआरटीसी को छोड़कर अन्य किसी भी राज्य परिवहन निगम (एसटीयू) के पास दिल्ली में अपने कर्मचारियों के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं है।
निरीक्षण के दौरान उप-मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी बसों की पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया और निगम के कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने इस परियोजना को हिमाचल पथ परिवहन निगम के स्टाफ के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया।