Follow Us:

छेड़छाड़ मामला: विरोध के आगे छोटा पड़ा रसूख, आरोपियों को दो दिन का रिमांड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंडीगढ़ में वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया किया। कोर्ट ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जानकारी के मुताबिक विकास बराला ने पुलिस की पूछताछ में वर्णिका कुंडू की कार का पीछा करने की बात क़बूल कर ली है, लेकिन अपहण की बात को नकार दिया है।

चंडीगढ़ पुलिस ने विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार को बुधवार को पूछताछ के लिए थाने में तलब होने के लिए समन दिए थे। इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई थी और पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती धाराएं 365 और 511 जोड़ दी थीं। इससे पहले आईपीसी की धारा 354D, 341 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था, जिसके चलते आरोपियों को तुरंत जमानत मिल गई थी।

उल्लेखनीय है कि विकास बराला और आशीष कुमार ने सीनियर आईएएस की बेटी की कार का पीछा किया था। उन्होंने लड़की के कार का दरवाज़ा भी खोलने की कोशिश की थी। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी।