Follow Us:

चंद्रा नदी के जमे पानी पर मस्ती से बचें, हो सकती है 8 दिन की जेल !

Himachal Pradesh frozen river ban: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सैलानियों के लिए ठोस बर्फ में मस्ती करना महंगा पड़ सकता है। पुलिस ने घाटी की चंद्रा नदी को पार करने और उसके किनारे सेल्फी लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आठ दिन तक की जेल और 500 रुपये से 5000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

दरअसल, अटल टनल रोहतांग से होकर भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने लाहौल पहुंच रहे हैं। इनमें से कई सैलानी जमी हुई चंद्रा नदी के पानी पर अठखेलियां कर रहे हैं। नदी किनारे जमी बर्फ की पतली परत से गुजरने के दौरान दरारें आने का खतरा बना रहता है, जिससे सैलानी पानी में गिर सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिनमें पर्यटक नदी के ठोस जमे पानी पर चलते हुए दिखे।

इस स्थिति को देखते हुए लाहौल-स्पीति पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 115 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत कोकसर से तांदी संगम तक चंद्रा नदी के किनारे जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों से लगातार सूचना मिल रही थी कि पर्यटक जोखिम भरे क्षेत्रों में जा रहे हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में सैलानी नदी में उतर गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंचकर हटाया गया। अब पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी जारी कर रही है और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।