सिरमौर पुलिस ने बिरोजा फैक्ट्री के पास बोलेरो वाहन से 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, सभी सिरमौर जिले के निवासी।
एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी।
Drug Seizure Sirmaur: सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिरोजा फैक्ट्री के पास एक बोलेरो वाहन से 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मौके पर ही तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद (26) निवासी बड़ोंन, वीरेंद्र (37) निवासी घालजा और नवीन पंवार (26) निवासी बड़ोंन, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नाहन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की तस्करी में संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था।
सिरमौर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।