तीन भाइयों का दो मंजिला लकड़ी का घर खाक, लाखों का नुकसान

|

✅ शिमला के नावर टिक्कर में आग का तांडव, पुश्तैनी मकान जलकर राख
✅ ग्रामीणों और दमकल विभाग ने आग बुझाने का किया प्रयास, कोई जानी नुकसान नहीं


Shimla Fire Incident : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नावर टिक्कर के टीलूधार में रविवार देर रात भीषण आग लगने से तीन भाइयों का पुश्तैनी मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। लकड़ी से बने इस दो मंजिला घर में छह कमरे, रसोई और टॉयलेट थे, जो देखते ही देखते जलकर राख हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

रात के समय अचानक आग भड़कने पर आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी का घर होने के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरी तरह जलकर राख हो गया।

तीन भाइयों का था पुश्तैनी मकान
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी संजू ने बताया कि यह मकान सुंदर नैंटा, सुरजन नैंटा और बलवन नैंटा का पुश्तैनी घर था, लेकिन वर्तमान में वहां कोई नहीं रहता था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है।