HPS निश्चित सिंह नेगी ने सिरमौर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला
नशा, खनन, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना प्राथमिकता
11 से 20 फरवरी तक सिरमौर में पुलिस भर्ती, 11000 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
HPS निश्चित सिंह नेगी ने सोमवार को सिरमौर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) का कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद ASP, DSP और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
लॉ एंड ऑर्डर रहेगी प्राथमिकता
मीडिया से बातचीत में SP नेगी ने सिरमौर जिले की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि जिला उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा की सीमाओं से सटा हुआ है, जिससे क्राइम कंट्रोल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई होगी और नशे की सप्लाई को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अन्य विभागों के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी।
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन
SP नेगी ने कहा कि रैश ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
11 से 20 फरवरी तक होगी पुलिस भर्ती
SP नेगी ने बताया कि सिरमौर जिले में 11 से 20 फरवरी तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए अब तक 11,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए 11 से 15 फरवरी तक युवतियों की भर्ती होगी, जबकि 16 से 20 फरवरी तक युवाओं की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।