Vikramaditya Singh on Kumbh : हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कुंभ स्नान के दौरान वहां अव्यवस्थाओं से लोग परेशान थे, जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें। उन्होंने हाल ही में हुई कुछ दर्दनाक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को इनसे सीख लेनी चाहिए और ट्रैफिक तथा अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 28 फरवरी तक महास्नान चलने वाला है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को कुंभ स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था को और पुख्ता करना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ में शामिल हो रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह उत्तर प्रदेश सरकार से बात करेंगे। उन्होंने हिमाचल के लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की।