Follow Us:

परदुनी में मारपीट से भड़के ग्रामीण, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Police Inaction Protest:  सिरमौर जिले के परदुनी गांव में मारपीट के एक मामले ने अब स्थानीय ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है। गुरुवार को ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रैली निकालकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।डीएसपी मानवेंद्र ने बताया कि माजरा थाना में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है

क्या है मामला?


9 फरवरी को परदुनी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें एक परिवार के पांच सदस्यों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल महिला निर्मला ने बताया कि वह अपने घर में घास काट रही थी, तभी पड़ोसियों ने आकर मारपीट शुरू कर दी। जब उनके पति दुपेश कुमार उन्हें बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी डंडों और हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया

ग्रामीणों का आरोप: पुलिस कार्रवाई में देरी


ग्रामीणों ने कहा कि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे