Himachal IPS Transfers: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिश पर दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
आईपीएस मयंक चौधरी (2019 बैच), जो वर्तमान में लाहौल-स्पीति जिले के एसपी के पद पर कार्यरत थे, को स्थानांतरित कर देहरा पुलिस जिला का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उनके स्थानांतरण के बाद अशोक रतन (2017 बैच), जो नूरपुर के एसपी हैं, को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
इसके अलावा, आईपीएस डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (2014 बैच), जो वर्तमान में कुल्लू जिले के एसपी के पद पर कार्यरत हैं, को अतिरिक्त प्रभार के रूप में लाहौल-स्पीति जिले के एसपी का दायित्व भी सौंपा गया है। सरकार द्वारा ये तबादले प्रशासनिक हित में किए गए हैं और तुरंत प्रभावी होंगे।