Follow Us:

खुशखबरीः उपभोक्ता जुलाई से लें अपनी मनपसंद की दालें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के उपभोक्ता अब डिपुओं में अपनी मनपसंद की 3 दालें खरीद सकेंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग अपने उपभोक्ताओं को जुलाई महीने से ये सुविधा दे रहा है। ये जानकारी खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने अपने फेसबुक पेज के जरिए दी।

हिमाचल के राशन डिपुओं को 7 दालें सस्ते रेट पर मुहैया करवाई जाएंगी। इनमें से कोटे के आधार पर तीन दाल उपभोक्ता अपनी मर्जी से ले सकेंगे। इसके अलावा सरसों के नॉर्मल और रिफाइण्ड तेल में भी लोगों के पास ऑप्शन रहेगी।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने फेसबुक पेज के जरिए कहा कि मुझे शिकायते मिल रही हैं कि कई डिपो धारक डिजिटल राशन कार्ड के नाम पर लोगों से पैसे वसूल कर रहे हैं, तो ऐसे आधिकारी के खिलाफ उपभोक्ता तुरंत शिकायत करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल राशन कार्ड पूर्णतया निःशुल्क है और किसी भी तरह का कोई भी चार्ज उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।