हिमाचल में पुलिस थानों का नए सिरे से वर्गीकरण, छह श्रेणियों में बांटे गए 135 थाने

|

Himachal Police Station Classification:  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी 135 पुलिस थानों को छह श्रेणियों में वर्गीकृत करने का निर्णय लिया है। इस वर्गीकरण में जनसंख्या, भौगोलिक क्षेत्र, आपराधिक गतिविधियां, वीआईपी मूवमेंट, यातायात व्यवस्था, अंतर-राज्यीय सीमाएं और पर्यटकों की आमद जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखा गया है। सरकार के इस कदम का उद्देश्य कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाना, पुलिस बल के कार्यभार को संतुलित करना और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।

राज्य के पुलिस थानों को वार्षिक अपराध पंजीकरण की संख्या के आधार पर ए प्लस से लेकर ई तक छह श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रति वर्ष 250 से अधिक मामले दर्ज करने वाले थानों को ए प्लस श्रेणी में रखा गया है और ऐसे 15 थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा, ए श्रेणी में 5, बी श्रेणी में 25, सी श्रेणी में 47, डी श्रेणी में 28 और ई श्रेणी में 15 पुलिस थाने चिन्हित किए गए हैं।

सरकार ने पुलिस कर्मियों की संख्या के अनुसार भी थानों को वर्गीकृत किया है। ए प्लस श्रेणी के थानों में कम से कम 70, ए श्रेणी में 65, बी श्रेणी में 48, सी श्रेणी में 37, डी श्रेणी में 25 और ई श्रेणी में 19 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक थाने में जांच अधिकारियों की संख्या एफआईआर पंजीकरण की आवृत्ति के आधार पर तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस नए वर्गीकरण के अनुसार सभी पद शीघ्र भरे जाएं और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। सरकार के इस निर्णय से राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता और जनता को दी जाने वाली सेवाओं में भी सुधार होगा।