हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के कारण एक बार फिर से पंडोह डैम के जलस्तर में भारी इजाफा हो गया है। यही कारण है कि (बीबीएमबी) को पंडोह डैम से कभी भी भारी मात्रा में पानी छोड़ सकता है। इसके लिए बीबीएमबी ने हमीरपु जिला प्रशासन के माध्यम से अलर्ट जारी कर दिया है।
इस बाबत एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ब्यास नदी के किनारे स्थित गांवों एवं पंचायतों को भी सूचित कर दें, ताकि कोई भी ब्यास नदी के किनारे नहाने या पशुओं को लेकर नहीं जाएं। इसके साथ ही ब्यास नदी के किनारे किसी भी तरह की झुग्गी झोंपडिय़ां को हटाया जाए।
एसडीएम ने कहा कि ब्यास नदी के किनारे संवेदनशील जगहों पर साइन बोर्ड भी सुनिश्चित किए जाएं ताकि, पर्यटक भी ब्यास नदी के किनारे नहीं जाएं। उन्होंने लोगों से अभी आग्रह किया है कि पंडोह डैम में पानी छोडऩे की संभावनाओं के चलते नदी के नजदीक जाने से गुरेज करें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो।