दो दिन मौसम साफ, जानें बाद में बारिश और बर्फबारी के कितने आसार

|

  • हिमाचल में रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात, शिमला और धर्मशाला में हल्की बारिश, ठंड में इजाफा।
  • 25 से 28 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी, 24 फरवरी की शाम से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय।
  • अटल टनल रोहतांग बड़े वाहनों के लिए बंद, लाहौल-स्पीति में 158 सड़कें और 14 बिजली ट्रांसफार्मर अब भी बाधित।

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ, जिससे समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। वहीं, शिमला और धर्मशाला में शाम के समय हल्की बारिश हुई, जबकि धर्मशाला में तेज हवाएं भी चलीं। दिन में कुल्लू, लाहौल और शिमला में धूप खिली रही, लेकिन बीच-बीच में बादल छाए रहने से मौसम ठंडा बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन 25 से 28 फरवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 फरवरी की शाम से पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने की संभावना है, जिससे कई क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है।

वहीं, अटल टनल रोहतांग अभी भी बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाई है। लाहौल जाने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग की ओर फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन क्षेत्र में दो से तीन फीट तक जमी बर्फ के कारण हिमखंड गिरने का खतरा बढ़ गया है।

बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति में 158 संपर्क सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं और 14 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही जरूरी सेवाओं को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।