-
अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद ने ग्रामीण विकास मंत्री को पंचायत भवन की दुर्दशा को लेकर ज्ञापन सौंपा
-
सांसद कंगना रनौत का कार्यालय पंचायत भवन से हटाने और भवन का विस्तार करने की मांग की गई
-
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को ठहरने की सुविधा न मिलने से उन्हें निजी होटलों में अधिक खर्च करना पड़ता है
Panchayat Bhawan Mandi: मंडी जिला में अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही के नेतृत्व में स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए निमंत्रण दिया और जिला मुख्यालय स्थित पंचायत भवन की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पंचायत भवन की मरम्मत और विस्तार की मांग की गई। परिषद ने आरोप लगाया कि मंडी सांसद कंगना रनौत का कार्यालय इस भवन में संचालित हो रहा है, जबकि यह भवन पंचायतों के कार्यों और जनप्रतिनिधियों की सुविधा के लिए बनाया गया था। परिषद ने मांग की कि सांसद कार्यालय को कहीं और स्थानांतरित किया जाए ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को यहां ठहरने और बैठकों की सुविधा मिल सके।
चमन राही ने बताया कि मंडी जिला में 500 से अधिक पंचायतें, ब्लॉक समितियां और जिला परिषदें कार्यरत हैं। पंचायतों के प्रतिनिधि जब जिला मुख्यालय में अपने कार्यों के लिए आते हैं, तो उन्हें ठहरने की उचित सुविधा नहीं मिलती। इस कारण वे निजी होटलों में महंगे चार्ज देकर ठहरने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि यह भवन ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बना था, लेकिन अब इसका उपयोग अन्य विभागों द्वारा किया जा रहा है। जबकि मंडी जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पंचायतों से प्राप्त करोड़ों रुपए की राशि उपलब्ध है, जिससे भवन का विस्तार और सुधार किया जा सकता है।
परिषद ने पंचायत भवन का विस्तार करने की आवश्यकता जताई और कहा कि भवन के आसपास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। यदि इसका विस्तार किया जाए तो दूर-दराज के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को यहां ठहरने की सुविधा मिल सकेगी।
इस मौके पर धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ठाकुर, बल्ह पंचायत प्रधान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोविंद वर्धन, पिछड़ा वर्ग संयोजक कै. बिहारी लाल नायक, अनुसूचित जाति विभाग महासचिव केशव चौहान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।



