Community Support Against Drugs: मंडी जिले के गागल में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सतगुरु श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चिट्टे (ड्रग्स) के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एएसपी मंडी सागर चंद्र ने पुलिस प्रशासन की ओर से शिरकत की और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग देने की अपील की।
एएसपी मंडी ने कहा कि गुरु रविदास ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और आज भी उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करके युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाया जा सकता है। उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी और समाज के गणमान्य सदस्यों से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और पुलिस का सहयोग करने का अनुरोध किया।
दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के प्रदेश प्रवक्ता एवं राज्य महासचिव चमन राही ने घोषणा की कि मंडी जिला की गुर रविदास सभा, वाल्मीकि सभा, कबीर सभा, विश्वकर्मा सभा समेत अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर नशा माफिया के खिलाफ अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगी।
कार्यक्रम में सभी गणमान्यों को सरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन, सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों, विशेष रूप से चिट्टे के उन्मूलन के लिए प्रतिज्ञा ली गई।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति सुधार समिति के अध्यक्ष सिधु राम भारद्वाज, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ताराचंद भाटिया, अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक सन्नी ईप्पन, वाल्मीकि समाज सुधार समिति के संस्थापक चंद्रवीर कागरा, पिछड़ा वर्ग संयोजक कर्म सिंह सैनी, डीआरडीए से सेवानिवृत्त तेजलाल चंदेल, बडसू पंचायत के प्रधान गोविंद वर्धन, ब्लॉक समिति सदस्य परमानंद आजाद, तेली सुधार सभा प्रचार सचिव शशिकांत, लव कुश सभा के प्रधान अशोक नागवंशी, श्री गुरु रविदास सभा के जिला महासचिव भगत राम, श्री गुरु रविदास सभा की महिला अध्यक्षा मीना, रेडियो और टेलीविजन कलाकार नागेंद्र भारद्वाज, श्री गुरु रविदास सांस्कृतिक मामलों के प्रभारी चूड़ामणी भाटिया सहित नाचन, बल्ह, सुंदरनगर, सदर की 150 पंचायतों से सैकड़ों प्रतिनिधियों और सदस्यों ने भाग लिया।



