आखिर क्‍यों नाराज है हिमाचल की बेटी प्रिटी जिंटा

|

  • अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फर्जी खबरों को बताया निराधार, बोलीं- ‘लोन 10 साल पहले चुका दिया था’
  • भाजपा ने कांग्रेस पर हिमाचली बेटियों को बदनाम करने का लगाया आरोप
  • सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थकों द्वारा फैलाई गई खबरों को लेकर राजनीतिक घमासान

Preity Zinta Fake News Controversy: केरला कांग्रेस के एक्‍स आकउंट  पर हिमाचल की बेटी बालीवुड अदाकारा प्रिटी जिंटा को लेकर एक पोस्‍ट की गई है। जिसमें लिखा गया है कि प्रिटी ने अपने सोशल  मीडिया अकाउंटस बीजेपी को दे दिए हैं और 18 करोड़ का कर्जा माफ करवा लिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की बेटी प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ फैलाई जा रही इस तरह की झूठी खबरों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कोई और नहीं चला रहा। साथ ही, 18 करोड़ रुपये के लोन माफ होने की खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने 10 साल पहले ही इसे चुका दिया था।

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शर्म की बात है कि एक राजनीतिक दल मेरे नाम पर झूठी खबरें फैला रहा है। मैंने कोई लोन माफ नहीं करवाया और मेरा सोशल मीडिया अकाउंट मैं खुद ही संभालती हूं।”

इस विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की ‘फेक न्यूज फैक्ट्री’ लगातार हिमाचली महिलाओं को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा, “पहले कंगना रनौत को अपमानित किया गया, अब कांग्रेस समर्थित सोशल मीडिया नेटवर्क प्रीति जिंटा को बदनाम करने में जुट गया है।”

बरागटा ने कहा कि कांग्रेस झूठे प्रचार से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग सच जानते हैं और इस साजिश का जवाब देंगे। भाजपा ने कांग्रेस से इस मामले पर माफी मांगने की मांग की है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी

भाजपा जहां कांग्रेस पर हिमाचली महिलाओं को निशाना बनाने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से इस पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, यह मामला सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है और दोनों पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं।