Patwari Kanungo Strike Himachal: हिमाचल प्रदेश में पटवारी और कानूनगो स्टेट कैडर के फैसले के विरोध में हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे राज्यभर के पटवार सर्किल कार्यालयों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। सरकार द्वारा पटवारी-कानूनगो को स्टेट कैडर में शामिल करने के निर्णय के खिलाफ पटवारी-कानूनगो संघ ने 25 और 27 फरवरी को सामूहिक अवकाश और 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक की घोषणा की है।
इस मसले पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय सभी हितधारकों से बातचीत के बाद लिया है। उन्होंने कहा कि पटवारी-कानूनगो संघ की ही मांग थी कि उन्हें गृह जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाए और स्टेट कैडर इसी उद्देश्य से लाया गया है। इससे प्रदेश के जिलों में पटवारियों की संख्या संतुलित होगी, जिससे कार्यों में तेजी आएगी।
शिवा प्रोजेक्ट में तेजी, ठेकेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
हिमाचल प्रदेश में 1100 करोड़ रुपये के एचपी शिवा प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति को लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बागवानी मंत्री ने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में स्टोन फ्रूट्स और अन्य फलों की बागवानी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। सरकार अब सेब के अलावा एवोकाडो, ड्रैगन फ्रूट और ब्लूबेरी जैसी फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में बागवानी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी, जिससे किसानों और बागवानों को अधिक लाभ मिल सके।



