-
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक – भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 40 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और ग्रुप A में पहला स्थान हासिल किया।
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल – भारत अब 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जिसे फैंस 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने का मौका मान रहे हैं।
-
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन – 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 205 रन पर ढेर हो गया, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने अहम विकेट चटकाए।
India Enters Semifinals: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को 40 रन से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप A में पहला स्थान हासिल कर लिया और अब 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। भारतीय फैंस इस मुकाबले को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार का बदला लेने के मौके के रूप में देख रहे हैं।
For guiding #TeamIndia to their third win and getting five wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Match
Scoreboard
https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/FvnSCBeXq7
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की सधी हुई शुरुआत की, लेकिन विराट कोहली अपने 300वें वनडे में ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।
3/3
#TeamIndia will face Australia in the first Semi Final
Scoreboard
https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/QxG9ZWeVMN
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने मिलकर कीवी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। कप्तान मिचेल सैंटनर और टॉम लैथम ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन अंततः पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई।
इस जीत के साथ भारत ने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। भारत के लिए यह टूर्नामेंट अब और रोमांचक हो गया है, क्योंकि सेमीफाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।