Follow Us:

कांगड़ा में बिजली कर्मी को करंट लगने से मौत

  • कांगड़ा में बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत – फ्यूज लगाते समय हादसा, अस्पताल में मृत घोषित।
  • परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ – मृतक ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को छोड़ा, गांव में शोक की लहर।
  • प्रदेश में 15 दिनों में तीसरे विद्युत कर्मी की जान गई – पहले भी शिमला और हमीरपुर में हो चुके हैं ऐसे हादसे।

Electric Worker Accident: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बिजली बोर्ड के कर्मचारी अजय कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है, जब गोलवां निवासी अजय कुमार विद्युत उपमंडल गंगथ के बेहलपुर गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर फ्यूज लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह पोल पर ही लटक गए।

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने अन्य बिजली कर्मियों को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद अजय कुमार को नीचे उतारा गया और गंभीर हालत में सिविल अस्पताल इंदौरा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

अजय कुमार सात साल पहले बिजली बोर्ड में भर्ती हुए थे और वर्तमान में लाइनमैन के तौर पर कार्यरत थे। उनकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता भी बिजली बोर्ड से रिटायर हो चुके हैं। अजय अपने पीछे पत्नी और छह महीने के बेटे को छोड़ गए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह तीसरी घटना है, जब किसी विद्युत कर्मी की करंट लगने से जान गई है। बीते सप्ताह शिमला के शोघी की थड़ी पंचायत के पनोग गांव में एक आउटसोर्स कर्मचारी सुशील की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसी तरह हमीरपुर में पंकेश नामक कर्मचारी की भी करंट से मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने बिजली बोर्ड के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।