मेहनत और लगन से हर लक्ष्य संभव: आरएस बाली

|

  • राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के वार्षिक पुरस्कार समारोह में आर.एस बाली हुए मुख्यातिथि

  • विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से लक्ष्य प्राप्ति का दिया संदेश

  • कॉलेज के विकास हेतु 10 लाख रुपये, वाटर कूलर और सांस्कृतिक पोशाकों के लिए अनुदान की घोषणा


RS Bali at Baroh College: राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के वार्षिक पुरस्कार समारोह में हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस बाली मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और कहा कि यदि विद्यार्थी पूरी तन्मयता और मेहनत से कार्य करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए और कहा कि यही समय है जब युवा अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं।

समारोह के दौरान आर.एस बाली ने महाविद्यालय में नवनिर्मित दर्शक दीर्घा का उद्घाटन किया और कॉलेज के विकास के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने कॉलेज के लिए चारदीवारी निर्माण हेतु 10 लाख रुपये, विद्यार्थियों के लिए 2 वाटर कूलर और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ोह, नगरोटा और मटौर कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें लोकनृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं, परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।

आर.एस बाली ने कहा कि बड़ोह का विकास उनके पिता, पूर्व मंत्री स्वर्गीय जी.एस बाली की देन है। उनके प्रयासों से बड़ोह के चंगर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है और यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि म्लां-मस्सल-सरोत्री-बड़ोह-रानीताल सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और जीवनशैली में बड़ा बदलाव आएगा

समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार शर्मा, एसडीएम मुनीश शर्मा, फॉरेस्ट कंजरवेटर बासु कौशल, सह आचार्य वीर सिंह परमार, अमित शर्मा, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

आरएस बाली ने महाविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों को सफल वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए बधाई दी और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।