शिमला में सिगरेट न देने पर युवक से मारपीट, पुलिस ने केस दर्ज किया

|

Youth Attacked for Refusing Cigarette: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक युवक के साथ सिगरेट न देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजेश ने बताया कि 5 मार्च को वह अपनी मां रोशनी देवी और बहन सोनिका के साथ बंटारी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वे घर लौट रहे थे, तभी बंटारी के पास आर्यन नामक युवक ने उनका रास्ता रोक लिया और सिगरेट मांगी

राजेश ने बताया कि वह धूम्रपान नहीं करता है, इसलिए उसने सिगरेट देने से इनकार कर दिया। इस पर आर्यन और उसके तीन साथियों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट में राजेश के चेहरे, पैरों और हाथों में चोटें आईं

पीड़ित के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।