-
हिमाचल विधानसभा में राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर सत्ता-विपक्ष में तीखी बहस
-
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर मीडिया पर दबाव डालने और गलत खबरें छपवाने का आरोप लगाया
-
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नाराजगी जताते हुए स्पीकर को पत्र लिखा
Himachal Budget Speech Controversy : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के बजट अभिभाषण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार मीडिया पर दबाव डालकर गवर्नर एड्रेस को लेकर गलत खबरें छपवा रही है।
उन्होंने कहा कि कई अखबारों में छपी खबरों में यह दर्शाया गया कि हिमाचल के वित्तीय संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, जबकि विधानसभा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह बयान किसके निर्देश पर प्रकाशित हुआ।
विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार का अखबारों की हेडलाइन पर कोई नियंत्रण नहीं है, यह मीडिया का अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्यपाल ने जो अभिभाषण पढ़ा, वह उनकी ओर से ही प्रस्तुत किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया को एक पत्र लिखकर नाराजगी जताई। उन्होंने बजट अभिभाषण से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों पर आपत्ति दर्ज कराई। राजभवन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और स्पीकर ने आश्वासन दिया है कि यदि कोई शिकायत आती है, तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।