हमीरपुर में शातिरों ने धोखे से ATM बदलकर खाते से निकाले 50 हजार, बुजुर्ग की सदमे से मौत

|

  • हमीरपुर में दो युवकों ने धोखे से बुजुर्ग का एटीएम बदलकर खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए

  • धोखाधड़ी के बाद बुजुर्ग को जब खाते से पैसे निकाले जाने की सूचना मिली, तो वह पुलिस स्टेशन जाते हुए हार्ट अटैक से गिर पड़े

  • परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी


ATM Fraud Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में धोखाधड़ी और हृदयगति रुकने से हुई एक दुखद घटना ने सनसनी फैला दी है। जिले के बड़सर उपमंडल स्थित पीएनबी बैंक की मैहरे शाखा में सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ दो युवकों ने ठगी की।

बुजुर्ग अशोक कुमार, जो कि समोह गांव के निवासी थे, बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। कई बार प्रयास करने के बावजूद जब पैसे नहीं निकले तो उन्होंने एटीएम के बाहर खड़े दो युवकों से सहायता मांगी। युवकों ने बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और बाद में दूसरे एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए।

पुलिस स्टेशन जाते हुए हुई मौत


बुजुर्ग को जब उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाले जाने का मोबाइल संदेश मिला, तो उन्होंने तुरंत बैंक में जाकर इसकी शिकायत की। बैंक से निकलकर जब वे पुलिस स्टेशन जाने लगे, तभी रास्ते में अचानक उनकी सांसें रुक गईं और वे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बड़सर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना एटीएम कार्ड या पिन साझा न करें।