- शिमला के रामपुर क्षेत्र की काशापाट पंचायत में गैस सिलेंडर फटने से हादसा
- 35 वर्षीय दीवान और 23 वर्षीय रवि गंभीर रूप से घायल
- विस्फोट से टिकम दास के दो मंजिला मकान के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त
Shimla Gas Cylinder Blast: शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के कंडी गांव में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 35 वर्षीय दीवान और 23 वर्षीय रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जब दीवान ने लाइट ऑन की, तो गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर, खनेरी ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
विस्फोट के कारण टिकम दास के दो मंजिला मकान को भारी नुकसान पहुंचा है। मकान के दो कमरे पूरी तरह से नष्ट हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान पुष्पा सनाटू, उप प्रधान पन्ना लाल कशमीरी और वार्ड सदस्य राज कुमारी व राकेश ठाकुर मौके पर पहुंचे।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है। प्रशासन ने मकान मालिक टिकम दास को तत्काल राहत राशि दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।