-
बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला, घटना दुर्भाग्यपूर्ण
-
हिमाचल सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया आश्वासन
Bambar Thakur attack: बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुआ हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हिमाचल सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
यह बात कैबिनेट रैंक पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर. एस. बाली ने जारी बयान में कही। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमलावरों को कानून के दायरे में लाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे।
उन्होंने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित अन्य घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।