Follow Us:

हिमाचल में निर्मित दवाईयों के सैंपल फिर फेल, इन कंपनियों से रहें सावधान

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में बनने वाली अधिकांश दवाईयां आपके लिए घातक हो सकती हैं। प्रदेश में निर्मित उद्योगों की दवाओं के सैंपल फिर से फेल पाए गए हैं।

सीडीएससीओ के ताजा अलर्ट में हिमाचल की 13 दवाएं फेल होने की पुष्टि की गई है। इनमें औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के उद्योग की 9, सिरमौर की 3 और परवाणु के एक उद्योग की दवा शिमल है। एहतियात के तौर पर जिन दवा कंपनियों के सैंपल फैल पाए गए हैं। उन्हें जल्द से जल्द बाजार से उठाने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही इसके लिए दवा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।