Follow Us:

अवैध खनन पर प्रशासन मौन, सरकार मित्रों को दे रही लाभ: जयराम

Illegal Mining in Himachal: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में खनन पट्टों को लेकर मुख्यमंत्री ने झूठ बोला और विपक्ष को गलत तरीके से दोषी ठहराने की कोशिश की। जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि पूर्व भाजपा सरकार ने नालागढ़ में एक भी नया खनन पट्टा नहीं दिया, जबकि मुख्यमंत्री ने सदन में 3000 बीघे के पट्टे देने की बात कही

उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने ही विधायक के परिवार को 600 बीघे का खनन पट्टा दिया है, लेकिन विपक्ष पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे सरकार की पक्षपाती नीति और मित्रवाद करार दिया।

अवैध खनन और प्रशासन की निष्क्रियता


जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर है। पुलिस और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बीबीएन क्षेत्र में एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम खनन हो रहा है, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफिया पूरे पहाड़ों को खोद रहे हैं, जिससे नदियों का रास्ता बदल रहा है और पुलों-सड़कों पर खतरा मंडरा रहा है

विमल नेगी मामले में सीबीआई जांच की मांग


दिवंगत चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मामले को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि विमल नेगी के परिजन खुद कह रहे हैं कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री लगातार दावा कर रहे हैं कि परिवार सरकार की जांच से संतुष्ट है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए पूछा कि सरकार आखिर किसे बचाना चाहती है

सरकार और अधिकारियों को चेतावनी


जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार में बैठे लोग और अधिकारी आंकड़ों की हेराफेरी कर झूठे आरोप लगाने में लगे हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा