-
जेसीबी चालक की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
-
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की, पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी करवाया
JCB operator assault: चंबा जिले के तीसा क्षेत्र में सड़क कटिंग के दौरान जेसीबी ऑपरेटर से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना कल्हेल-बंजली मार्ग की बहाली के दौरान हुई, जब स्थानीय लोगों ने न केवल जेसीबी चालक से झगड़ा किया, बल्कि मशीन में भी तोड़फोड़ कर दी।
पीड़ित ऑपरेटर योग राज, जो सियावल गांव का निवासी है, ने इस घटना की शिकायत तीसा थाना में दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि जब वह सड़क को चौड़ा करने का कार्य कर रहा था, तब कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बहस करने लगे। देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और मुहम्मद, बिट्टू, याकूब, हकीम, फौजी और जट्ट नामक व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 190, 125, 324(4), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना की पुष्टि चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी की है।



