-
साचपास मार्ग बहाली का कार्य तेजी से जारी
-
फिलहाल रानिकोट और कालाबन तक पर्यटकों को दी गई अनुमति
-
सर्दियों में भारी बर्फबारी से मार्ग बंद, खोलने में समय लग रहा
Sach Pass Road Restoration: चंबा जिला का प्रमुख पर्यटन स्थल साचपास जल्द ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दिशा में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मार्ग को बहाल करने के कार्य में जोर-शोर से जुटा हुआ है। उल्लेखनीय है कि सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण यह मार्ग हर वर्ष बंद हो जाता है। अब बर्फ हटाने और मार्ग को सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि फिलहाल पर्यटकों को रानिकोट और कालाबन तक ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि आगे का मार्ग अभी बंद है और उसे खोलने का कार्य प्रगति पर है। मार्ग पर 15 से 20 फीट तक हिमपात हुआ है, जिसे हटाने में समय लग रहा है।
चुराह उपमंडल के कार्यकारी एसडीएम आशीष ठाकुर ने जानकारी दी कि साचपास मार्ग को बहाल करने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संयुक्त निरीक्षण किया गया है और वर्तमान स्थिति को देखते हुए पर्यटकों को रानिकोट और कालाबन तक ही जाने की अनुमति दी गई है। मार्ग को पूरी तरह खोलने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं ताकि जल्द ही पूरा रास्ता यातायात के लिए सुचारू हो सके।
कार्यकारी एसडीएम आशीष ठाकुर ने अपील की कि पर्यटक विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं।



