हिमाचल में आज वीरवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कई जगह जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ तूफान भी चला। बारिश होने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं, लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
किसानों के चेहरे खिलेः-
बारिश से जहां एक ओर किसान अच्छी पैदावार होने की उम्मीद से खुश हैं। वहीं, हिमाचल में 13 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। आज सुबह से ही बादलों के बीच सूर्य की लुकाछिपी का खेल जारी रहा। सुबह से काले बादलों के साथ बरसी घनघोर घटा ने मौसम को सुहावना बना दिया था। हालांकि तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
लोगों के घरों में घुसा पानीः-
इतना ही नहीं, बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया तो कई सड़कों पर कूड़ा बह आया, जिससे सड़क पर ही गंदगी के ढेर देखे जा रहे हैं।
बता दें तो मंगलवार-बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार रात से तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे कई घरों पर पेड़ गिर गए तो कहीं दीवारें गिर गई। हिमाचल में पिछले 2 दिन तक बारिश के बाद से तापमान में भी गिरावट आई है।