● पांवटा साहिब में युवती के अपहरण पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन
● माजरा थाने का घेराव, सड़क पर जाम लगाया गया
● प्रशासन के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी
राबिन शर्मा, पावंटा साहिब
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब कीरतपुर गांव की एक युवती के कथित अपहरण के विरोध में हिंदू संगठनों, युवती के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने माजरा थाना का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर सड़क पर बैठकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में जाम जैसी स्थिति बन गई।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक गैर-हिंदू युवक द्वारा युवती का अपहरण किया गया है, जिसकी शिकायत कई दिन पहले पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शुक्रवार तक युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन निराशा हाथ लगने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने के बाहर एकत्र हुए और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी और एसडीएम स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि युवती की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आरोपी को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे, हालांकि वे पास ही बैठकर कार्रवाई की प्रतीक्षा करने लगे।

यह मामला सोशल मीडिया पर भी तीव्र गति से फैल गया है, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।
पुलिस प्रशासन अब दबाव में है, और पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।



