➤ रिज मैदान पर प्रो-बॉक्सिंग इवेंट के बाद सुबह तक बिखरा रहा कूड़ा
➤ दोपहर तक सफाई तो हुई, लेकिन प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल
➤ टिकेंडर पंवार बोले- सीएम की मौजूदगी में भी नियमों की अनदेखी क्यों?
पराक्रम चंद, शिमला
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रविवार को आयोजित वीरभद्र सिंह मेमोरियल प्रो-बॉक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के बाद स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आयोजन समाप्त होने के बाद सोमवार सुबह तक प्लास्टिक की बोतलें, खाने के पैकेट और अन्य कूड़ा-कचरा मैदान में बिखरा पड़ा रहा, जिससे नगर निगम, प्रशासन और आयोजकों की लापरवाही उजागर हुई। हालांकि दोपहर बाद सफाई व्यवस्था सक्रिय हुई और मैदान को साफ कर दिया गया, लेकिन इस देरी ने प्रशासन की तत्परता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस चैंपियनशिप में मुख्यमंत्री और राज्य के कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे, बावजूद इसके इवेंट के बाद सुबह तक रिज मैदान बदहाल पड़ा रहा। पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंडर पंवार ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “हिमाचल में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, फिर भी खुलेआम इसका उपयोग हुआ। ये न केवल कानूनी उल्लंघन है बल्कि सरकारी तंत्र की विफलता भी दर्शाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन रिज मैदान जैसे सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर करना अब विवादास्पद बनता जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि इस विषय पर हाईकोर्ट में याचिका लंबित है और प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए। “समर फेस्टिवल जैसे आयोजनों से सीख लेनी चाहिए, जहां सफाई और प्रबंधन दोनों उम्दा रहे,” उन्होंने जोड़ा।
टिकेंडर पंवार ने नगर निगम शिमला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आयोजन समिति की भूमिका को कठघरे में खड़ा करते हुए मांग की कि भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं और सार्वजनिक स्थानों की गरिमा और स्वच्छता बनी रहे।



