Follow Us:

राज्यपाल ने विद्यार्थियों की ऊर्जा और रचनात्मकता की प्रशंसा की

➤ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डेंटल कॉलेज महोत्सव में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की
➤ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई
➤ नशे के विरुद्ध अभियान में सभी से सहयोग की अपील की



Dental College Eruption 2025 fest: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति एक-दूसरे को समृद्ध करती हैं और ‘‘इरप्शन-2025’’ जैसे महोत्सव इसके जीवंत उदाहरण हैं। वे शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के अटल सभागार में राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय कॉलेज महोत्सव के समापन समारोह में उपस्थित थे।

उन्होंने महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को अद्भुत बताते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की झलक प्रस्तुत की है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक या शैक्षणिक उत्सव नहीं, बल्कि प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामूहिक चेतना का मंच है। यहां विद्यार्थी कक्षा की पढ़ाई से अलग अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं को निखारते हैं।

उन्होंने नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि हिमाचल के लोगों में भोलापन और ईमानदारी है, लेकिन असामाजिक तत्व उन्हें नशे के जाल में फंसाना चाहते हैं। राज्यपाल ने सभी से इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की अपील की।

राज्यपाल ने मुस्कुराहट को वैश्विक भाषा बताते हुए दंत चिकित्सकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा का कार्य केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का क्षेत्र है। यह महाविद्यालय वर्षों से देश को योग्य दंत चिकित्सक उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण ने मौखिक स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और नव चिकित्सकों को नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया।

महोत्सव के दौरान राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता ने स्वागत किया और कॉलेज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। एस.सी.ए. अध्यक्ष डॉ. मुस्कान ने महोत्सव की जानकारी दी जबकि महासचिव डॉ. वैदेही शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर महोत्सव को यादगार बना दिया।