➤रावमापा धनेटा में अगले सत्र से CBSE पाठ्यक्रम लागू होगा
➤नादौन में नया कृषि विपणन केंद्र खोला जाएगा
➤मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और शिक्षा सुधारों का ऐलान किया
समित, हमीरपुर
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम में शिरकत कर जनता को कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रावमापा धनेटा स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र से CBSE पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, नादौन क्षेत्र में नया कृषि विपणन केंद्र खोलने की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री की पत्नी विधायक कमलेश ठाकुर, केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, डीसी अमरजीत सिंह और एसपी भग्रत सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार बनने के मात्र 3 महीने बाद ही प्रदेश में भीषण आपदा आई थी, जिसका मुकाबला सरकार ने तेज़ी से किया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली और पानी की व्यवस्था वर्षों तक बाधित रहती थी, वहां युद्धस्तर पर राहत पहुंचाई गई।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को केंद्र से 1600 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं मिल पाया, जिससे प्रदेश को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने विकास कार्यों को बाधित नहीं होने दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए स्कूलों का युक्तिकरण किया गया है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतरीन सुधार आया है।
स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में उन्होंने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एम्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सत्तर साल से ऊपर के बुजुर्गों का सर्वे किया जा रहा है और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के घर जाकर डॉक्टरों की टीम जांच करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।



