➤ शिमला के ठियोग के मझार स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ और डराने का मामला
➤ परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया, सभी मझार के आसपास के क्षेत्रों के
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठियोग के मझार स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और डराने-धमकाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। छात्राओं के परिजनों की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये सभी आरोपी मझार के आसपास के क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं। पुलिस इस गंभीर मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
परिजनों के अनुसार, बीते लगभग डेढ़ से दो सप्ताह के दौरान मझार स्कूल की कुछ छात्राओं को स्कूल आते-जाते समय जंगल के रास्ते में परेशान किया गया। शिकायत में कहा गया है कि दो से तीन छात्राओं के साथ बेड टच भी किया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अपने चेहरे पर मास्क लगाकर इस तरह की हरकतें करते थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
पीड़ित छात्राओं को छुरी निकालकर डराया और धमकाया भी गया। आरोपियों ने घर पर इस घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिससे छात्राएं और उनके परिजन बेहद खौफ में थे। परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपियों ने स्कूल जाने वाली लड़कियों को चॉकलेट और टॉफी देकर बहलाने का प्रयास भी किया।
पुलिस इस पूरे मामले के हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाने में लगी है। आज भी पुलिस ने मझार स्कूल पहुंचकर छात्राओं से बातचीत की और उनका भरोसा जीतने का प्रयास किया। शुरुआती दौर में इस घटना के बाद बच्चों के परिजन बेहद घबरा गए थे, लेकिन पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के बाद अब वे कुछ हद तक आश्वस्त महसूस कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, ठियोग थाना से पुलिसकर्मियों ने आज स्कूल जाकर बच्चों को बेड-टच और गुड-टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी, ताकि वे ऐसी किसी भी स्थिति को समझ सकें और उसके प्रति जागरूक रहें। इसके अतिरिक्त, महिला थाना की लेडी इंस्पेक्टर का नंबर भी छात्राओं को उपलब्ध कराया गया, ताकि वे बिना किसी झिझक के अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकें।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें परिजनों की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच SHO ठियोग कर रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले लड़कों की पहचान कर ली है और सभी आरोपी आसपास के क्षेत्रों के ही हैं। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



