➤ बारिश और सोशल मीडिया अफवाहों से गिरा हिमाचल का पर्यटन व्यवसाय
➤ HPTDC की छूट योजनाओं के बावजूद 80% तक एडवांस बुकिंग रद्द
➤ पर्यटन स्थल सुरक्षित लेकिन भ्रम के कारण रद्द हो रही यात्राएं
पराक्रम चंद, शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के बीच राज्य का पर्यटन उद्योग उबरने को तैयार है। जहां एक ओर शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पूरी तरह खुले और सुरक्षित हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भ्रम ने पर्यटकों की योजनाओं पर पानी फेर दिया है।
होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, होमस्टे सहित पूरा पर्यटन कारोबार इस गिरावट की चपेट में है। जुलाई के पहले सप्ताह में ही हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के होटलों में ऑक्युपेंसी गिरकर 21% पर पहुंच गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय 29% थी।
HPTDC के अध्यक्ष रैंक कैबिनेट आरएस बाली ने कहा है कि “आपदा का नाम सुनकर पर्यटकों की संख्या में गिरावट स्वाभाविक है, लेकिन जरूरी यह है कि पर्यटकों को सही जानकारी मिले। राज्य के अधिकांश क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। केवल मंडी में बादल फटने की स्थिति बनी थी, जबकि शेष पर्यटन स्थलों पर कोई खतरा नहीं है। सरकार पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।”
HPTDC के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि 15 जुलाई से 12 सितंबर 2025 तक पर्यटकों को लुभाने के लिए 20% से 40% तक की छूट दी जा रही है, लेकिन भ्रम और डर के कारण पर्यटक बुकिंग ही नहीं कर रहे।
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने कहा, “शिमला पूरी तरह सुरक्षित और खुला हुआ है। पिछले 10 दिनों में कोई भारी बारिश नहीं हुई है और सभी सड़कें सामान्य रूप से खुली हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी और पुराने वीडियो क्लिप्स ने पर्यटकों को भ्रमित किया है, जिससे एडवांस बुकिंग लगभग 80% तक रद्द हो गई हैं।”
एक तरफ जहां कोविड महामारी और 2023 की भारी आपदा ने पर्यटन को चौपट किया था, वहीं इस वर्ष मानसून और भ्रम ने फिर से व्यवसायियों को संकट में धकेल दिया है।
हिमाचल पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोविड से पहले राज्य में दो करोड़ तक पर्यटक हर साल आते थे, लेकिन पिछले वर्षों में यह संख्या घट गई थी। पिछले साल से सुधार देखा जा रहा था, लेकिन अब फिर 2025 की मानसून आपदाओं और अफवाहों ने पर्यटन को बुरी तरह प्रभावित किया है।



