➤ राज्य सरकार ने एपीटी ब्रांच को भी शिमला से कांगड़ा डरोह स्थानांतरित किया
➤ अब पुलिस प्रशिक्षण, वायरलेस और एपीटी मुख्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे
➤ मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के निर्देश पर भीड़ नियंत्रण और दक्षता सुधार हेतु कदम
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटन विकास निगम के मुख्यालय के बाद अब सशस्त्र पुलिस और प्रशिक्षण शाखा (Armed Police and Training – APT) को भी शिमला से कांगड़ा स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (PTC) डरोह स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। यह कदम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस निर्देश के अनुरूप उठाया गया है जिसमें राजधानी शिमला की भीड़ को कम करने की योजना बनाई गई थी।
अब APT ब्रांच का संचालन PTC डरोह से होगा, जहां पहले से ही पुलिस से संबंधित अन्य प्रशिक्षण संस्थान संचालित हैं। एडीजीपी (एटीपी) भी अब डरोह में पदस्थ होंगे। यह शाखा पुलिस कर्मियों की तैनाती और प्रशिक्षण के लिए उत्तरदायी है। डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि APT स्टाफ के लिए डरोह में समुचित व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।
इस निर्णय के साथ ही PTC डरोह अब राज्य का प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बन गया है जहां पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, कॉलेज, अकादमी, वायरलेस प्रशिक्षण संस्थान और अब APT मुख्यालय एक ही स्थान पर एकीकृत रूप से कार्य करेंगे। इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा, प्रशासनिक प्रक्रिया सरल बनेगी और पत्राचार की गति में भी वृद्धि होगी।
पूर्व सरकार ने APT को पालमपुर के बनूरी स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे डरोह स्थानांतरित कर एकीकृत प्रशिक्षण संरचना को प्राथमिकता दी है।



