Follow Us:

तो हिमाचल में 40-50 रुपये सस्ता मिलेगा सीमेंट!


जीएसटी परिषद ने सीमेंट पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया
हिमाचल में 40–50 रुपये प्रति बैग तक सस्ता होगा सीमेंट
अन्य निर्माण सामग्रियों पर भी टैक्स घटा, घर बनाना होगा आसान

➤ विस्तृत खबर पूरी क्षमता से और बेहतरीन मानवीय शैली जैसी अखबारी भाषा में

जीएसटी परिषद ने दिवाली से पहले जनता को बड़ी राहत देते हुए सीमेंट पर जीएसटी दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस कदम से पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी सीधा फायदा मिलेगा। नई दरें लागू होते ही प्रति बैग सीमेंट 40 से 50 रुपये तक सस्ता हो सकता है।

प्रदेश में तीन बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां होने के बावजूद उपभोक्ताओं को अब तक पंजाब और अन्य राज्यों की तुलना में महंगे दामों पर सीमेंट खरीदना पड़ रहा था। पिछले दो साल में सीमेंट की कीमतों में करीब 80 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। अभी एसीसी का साधारण सीमेंट 425 से 435 रुपये, गोल्ड 475 से 485 रुपये, अल्ट्राटेक का साधारण 420 रुपये, गोल्ड 470 रुपये और अंबुजा का साधारण 430 रुपये व गोल्ड 480 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। लेकिन नई दरों के लागू होने पर इन दामों में औसतन 10 प्रतिशत तक की कमी आएगी। यानी एसीसी का साधारण सीमेंट 382 से 392 रुपये, गोल्ड 427 से 437 रुपये, अल्ट्राटेक का साधारण 378 रुपये व गोल्ड 423 रुपये और अंबुजा का साधारण 387 रुपये व गोल्ड 432 रुपये तक मिलने की उम्मीद है।

सीमेंट निर्माण लागत का सबसे अहम हिस्सा होता है। ऐसे में टैक्स कटौती से खासकर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए घर बनाने का सपना और आसान होगा। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में तो इसका असर और भी ज्यादा होगा, क्योंकि यहां परिवहन लागत काफी अधिक है।

यही नहीं, परिषद ने अन्य निर्माण सामग्रियों पर भी राहत दी है। संगमरमर और ट्रैवर्टीन ब्लॉकों पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी, ग्रेनाइट ब्लॉकों पर 12 से घटाकर 5 फीसदी, जबकि रेत-चूने की ईंटों और पत्थर की जड़ाई पर टैक्स भी 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इन फैसलों से निश्चित ही घर बनाने वालों को भारी राहत मिलेगी और निजी निर्माण कार्यों की लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी।