➤ करसोग में पुलिस से बहस करने पर व्यक्ति की गाड़ी का 22,400 रुपए का चालान
➤ नाबालिग चला रही थी गाड़ी, भारतीय न्याय संहिता की धारा 221 और 224 के तहत मामला दर्ज
➤ पुलिस जवान का अनुचित व्यवहार वीडियो में कैद, जवान लाइन हाजिर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग उपमंडल में एक वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, शौशण पंचायत क्षेत्र में 9 सितंबर की शाम एक नाबालिग लड़की कार चलाती दिखी। इस कार (नंबर HP 30A2560) में अन्य बच्चे भी सवार थे। पुलिस ने वाहन को रोका और कागजात तथा लाइसेंस की मांग की।
इस दौरान गाड़ी मालिक व्यक्ति ने न सिर्फ कागज दिखाने से इनकार किया, बल्कि पुलिस जवानों से बहसबाजी करने लगा। उसने पुलिस से उल्टे सवाल किए कि जंगल में गाड़ी क्यों रोकी, किसने चालान की अनुमति दी और बिना बैरिकेडिंग गाड़ी रोकना नियम के खिलाफ है। इतना ही नहीं, उसने पुलिस का वीडियो रिकॉर्ड करना भी शुरू कर दिया।

इस बहसबाजी के चलते पुलिस ने उसकी गाड़ी का 22,400 रुपए का चालान काटा और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 221 और 224 के तहत केस दर्ज कर लिया। इन धाराओं के तहत व्यक्ति पर लोक सेवक के काम में बाधा डालने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

मामले के दौरान विवाद और बढ़ गया जब वीडियो में एक पुलिस जवान ने अनुचित भाषा का प्रयोग किया। व्यक्ति ने जवान के नेम प्लेट न पहनने पर सवाल उठाया, जिसके बाद जवान गाली-गलौच करता दिखा। यह दृश्य भी कैमरे में कैद हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मंडी ने संज्ञान लिया और संबंधित जवान को लाइन हाजिर कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मौके पर मौजूद अन्य लोग भी व्यक्ति को समझाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। अब पुलिस की कार्रवाई और जवान के खिलाफ हुई कार्रवाई दोनों ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।



