Follow Us:

हिमलैंड में भूस्खलन, भवन खाली करवाया, सेंट एडवर्ड स्कूल दो दिन के लिए बंद

शिमला के हिमलैंड में भारी भूस्खलन से सर्कुलर रोड ठप
भूस्खलन से भवन को खतरा, प्रशासन ने खाली करवाया
सेंट एडवर्ड स्कूल 19 और 20 सितंबर बंद, लोगों को पैदल सफर करना पड़ा


शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी में लगातार जारी बारिश अब बड़ी तबाही का कारण बन रही है। बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी कड़ी में हिमलैंड के सर्कुलर रोड पर आधी रात लगभग 2:00 बजे भारी भूस्खलन हुआ। भूस्खलन इतना खतरनाक था कि उसके चलते सड़क पूरी तरह ठप हो गई और पास का एक भवन खतरे की जद में आ गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भवन को खाली करवा दिया।

भूस्खलन का सबसे बड़ा असर परिवहन व्यवस्था पर पड़ा। सर्कुलर रोड बंद होने के कारण सुबह कामकाज और स्कूल जाने वाले लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। छोटा शिमला और बीसीएस खलीनी से आने वाली बसें केवल टॉलैंड तक ही पहुंच सकीं। वहीं पुराना बस स्टैंड से चलने वाली बसें केवल टिंबर हाउस तक गईं। इस कारण विद्यार्थियों, कर्मचारियों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हालात की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त शिमला ने आदेश जारी कर दिया है कि सेंट एडवर्ड स्कूल 19 और 20 सितंबर को बंद रहेगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का खतरा न हो। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और सड़क को खोलने के लिए मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए ताकि हर बार बारिश के मौसम में उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।