Follow Us:

ओमान ने भारत को दी कड़ी टक्कर, मैच में रोमांच रखा बरकरार

भारत और ओमान पहली बार क्रिकेट में आमने-सामने
भारत ने 21 रन से जीता लेकिन ओमान ने कड़ा मुकाबला दिया
भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने ओमान की चुनौती मजबूत की


क्रिकेट की दुनिया में एक शानदार पल तब देखने को मिला जब भारत और ओमान पहली बार किसी भी फॉर्मेट में आमने-सामने उतरे। कागजों पर यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा माना जा रहा था—एक तरफ आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 भारत, दूसरी ओर 20वें स्थान पर खड़ा ओमान। भारत की टीम में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर मौजूद थे, जबकि ओमान की टीम के नाम से क्रिकेट प्रेमी भी अधिक परिचित नहीं थे।

लेकिन मैच ने सभी धारणाएं बदल दीं। भारत ने भले ही मुकाबला 21 रन से जीत लिया, मगर ओमान ने पूरे 40 ओवर तक भारत को रोके रखा। यह वही भारतीय टीम है जिसने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 35 ओवर में और UAE को केवल 17 ओवर में हराया था। ऐसे में कमजोर समझे जाने वाले ओमान का यह प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा।

पावरप्ले में भारत को झटका लगा। ओपनर शुभमन गिल को ओमान के लेफ्ट आर्म स्विंगर शाह फैसल ने सिर्फ 5 रन पर बोल्ड कर दिया। दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन उन्हें जितेन रामनंदी की गेंद पर विकेटकीपर विनायक शुक्ला ने कैच कर लिया। भारत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 188 रन ही बना पाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और बाकी बल्लेबाजों को मौका दिया गया।

सोशल मीडिया पर आम धारणा थी कि 188 रन का स्कोर भारत आराम से बचा लेगा। मगर ओमान ने हार नहीं मानी। आमिर कलीम ने 64, हमाद मिर्जा ने 51 और कप्तान जतिंदर सिंह ने 32 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया। भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था, इसके बावजूद ओमान ने 20 ओवर में 167/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि ओमान की टीम में कई खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान मूल के हैं। कप्तान जतिंदर सिंह समेत लगभग पांच खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं। यही वजह है कि ओमान ने मजबूत चुनौती पेश की और भारत को अंतिम ओवर तक पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया।