Follow Us:

शादी से एक दिन पहले दुल्हन की हत्या, घर से 500 मीटर दूरी पर मिली अधजली लाश


➤ ऊना जिले में 24 वर्षीय युवती का अधजला शव मिला
➤ शादी से ठीक एक दिन पहले हुई हत्या, क्षेत्र में दहशत
➤ पुलिस ने जांच तेज की, फॉरेंसिक टीम मौके पर


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में उपमंडल बंगाणा के गांव बैरियां से लगभग 500 मीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों में मंगलवार दोपहर एक 24 वर्षीय युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान अंशिका ठाकुर, पुत्री स्व. विपिन ठाकुर, निवासी बैरियां के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अंशिका की शादी बुधवार 24 सितंबर को भिंडला गांव के एक युवक से होनी तय थी और शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। घर में मेहमान आने शुरू हो गए थे और रौनक का माहौल था, लेकिन इस वारदात ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

फॉरेस्ट गार्ड ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत जोल पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच में पाया गया कि शव को आग लगाने के अलावा चेहरे और गले पर गहरे कट के निशान भी हैं, जिससे साफ है कि युवती की हत्या की गई है।

पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने कहा है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल मृतका के परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। शादी से ठीक पहले इस तरह की घटना ने लोगों के दिलों में खौफ और सवाल खड़े कर दिए हैं।