Follow Us:

सास की मौत का सदमा नहीं सह सकी बहू, एक घंटे के अंतराल में मौत, एक ही चिता पर संस्कार

भोरंज के जाहू गांव में सास-बहू की एक घंटे के अंतराल में मौत
एक ही चिता पर दोनों का दाह संस्कार, गांव में शोक का माहौल
85 वर्षीय दमोदरी की मौत का सदमा बहू रमेशा देवी सहन न कर सकीं


हिमाचल प्रदेश के भोरंज उपमंडल के जाहू गांव से एक बेहद भावुक करने वाली घटना सामने आई है। यहां 85 वर्षीय दमोदरी की बुधवार शाम अचानक मौत हो गई। कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रही थीं। उनकी मौत के बाद घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की खबर सुनते ही उनकी बहू रमेशा देवी (पत्नी कश्मीर सिंह) रोते हुए सास से लिपट गईं। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल भोरंज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, सास और बहू के बीच बेहद गहरा प्रेम था। सास की मौत का सदमा बहू रमेशा देवी सहन नहीं कर पाईं और कुछ ही देर में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक घंटे के भीतर दो मौतों से पूरा परिवार और गांव गहरे शोक में डूब गया।

गांव के लोगों ने बताया कि दोनों का रिश्ता एक-दूसरे के लिए समर्पण और प्रेम का प्रतीक था। वीरवार को दोनों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और श्मशान घाट पर एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन, रिश्तेदार और गांववासी भावुक हो उठे।

गौरतलब है कि बहू रमेशा देवी के पति कश्मीर सिंह पहले से ही अस्वस्थ चल रहे हैं। अब मां और पत्नी की एक साथ मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए परिवार को सांत्वना दी है। यह घटना इंसानी रिश्तों में मौजूद गहरे भावनात्मक जुड़ाव का जीवंत उदाहरण बन गई है।