Follow Us:

विदेश दौरे को लेकर उठे विवाद पर झुकी सरकार, मंत्री शांडिल की टीम का लंदन और फ्रांस का दौरा रद्द


➤ स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के नेतृत्व में विदेश दौरा विवादों के बाद रद्द
➤ विपक्ष ने आपदा के समय विदेश यात्रा पर सवाल उठाए
➤ मंत्री ने कहा, तकनीक सीखने के लिए दौरे का था कार्यक्रम, परिजन निजी खर्च पर जा सकते हैं


हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल के नेतृत्व में विदेश दौरे पर जा रही स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यीय टीम का कार्यक्रम विवादों के बीच रद्द हो गया है। दरअसल, मंत्री अपने परिजनों सहित लंदन और फ्रांस के दौरे पर जाने वाले थे। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर की आपत्तियों के बाद मामला तूल पकड़ गया, जिसके चलते शनिवार को मंत्री ने खुद प्रेसवार्ता कर सफाई दी।

जय राम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश आपदा से जूझ रहा है और सरकार के जिम्मेदार लोग परिजनों संग सरकारी खर्चे पर विदेश जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि अभी वे विदेश नहीं जा रहे, आगे जाकर दौरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है और वहां से नई तकनीक सीखकर हिमाचल में लागू करने की योजना थी।

विवाद की एक अहम वजह यह रही कि मंत्री के बेटे कर्नल डॉ. संजय शांडिल और बहू भी इस दौरे पर जाने वाले थे। इस पर मंत्री ने स्वीकार किया कि परिजन निजी खर्च पर जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिना तथ्यों को जाने किसी को भी गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि 10 सितंबर को सरकार ने अधिसूचना जारी कर इस विदेश दौरे को मंजूरी दी थी। अधिसूचना के अनुसार 2 से 11 अक्तूबर तक लंदन और फ्रांस में स्वास्थ्य सुविधाओं का अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल जाना था। इस प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा विधायक संजय रतन, विधायक कैप्टन रणजीत राणा, सचिव (स्वास्थ्य) एम. सुधा देवी, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी, एनएचएम के प्रबंध निदेशक प्रदीप ठाकुर, एचपीएमएससीएल के एमडी दिव्यांशु सिंघल, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान डॉ. राकेश शर्मा और एनएचएम राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनादि गुप्ता शामिल थे।

मामले के बढ़ते दबाव और जनता की आलोचनाओं को देखते हुए अंततः सरकार को यह विदेश दौरा रद्द करना पड़ा। यह प्रकरण अब प्रदेश की राजनीति में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है।