➤ भारत का युवा बौद्धिक और सांस्कृतिक रूप से जागृत हुआ
➤ ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान के Proxy War को दिया करारा जवाब
➤ IIT मंडी के कुल्हड़ इकोनॉमी थीम में Make in India की सौंधी सुगंध
मंडी, 4 अक्तूबर 2025। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज IIT मंडी में आयोजित कुल्हड़ इकोनॉमी थीम कार्यक्रम में कहा कि भारत का युवा अब बौद्धिक और सांस्कृतिक रूप से जागृत हो चुका है। उन्होंने कहा कि IIT मंडी की कुल्हड़ इकोनॉमी थीम में Make in India और हिमाचल की सौंधी सुगंध झलकती है। इस दौरान उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “हमारी देवभूमि हिमाचल का IIT मंडी संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता, शोध आधारित शिक्षण और नवीन विचारों के लिए जाना जाता है। यहाँ शिक्षा और अध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिलता है।” उन्होंने कहा कि कुल्हड़ इकोनॉमी का मतलब समाज के निचले तबके को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और उन्हें भारत की आर्थिक धारा में शामिल करना है।

उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न इसी दिशा में है। देश की सीमाओं की सुरक्षा से लेकर सनातन की रक्षा तक, हिमालय सदा से प्रहरी की भूमिका निभा रहा है। अब भारत के युवाओं को विज्ञान और तकनीकी प्रगति की कमान संभालनी होगी।”
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि “2014 से 2025 तक भारत ने ऐतिहासिक परिवर्तन देखे हैं। इन वर्षों में देश में ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास की लहर आई है। भारत अब विकसित भारत 2047 की नींव रख चुका है। मोदी सरकार ने अब तक करीब 2000 अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त कर दिया है जो विकास की राह में बाधा बन रहे थे। Ease of Doing Business को प्रोत्साहित करने और Banking the Unbanked को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 56.16 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं।”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “भारत ने पाकिस्तान के Proxy War को ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए ऐसा करारा जवाब दिया है कि अब पाकिस्तान भारत में आतंक फैलाने से पहले सौ बार सोचेगा। आज Make in India की वजह से भारत दुनिया का Manufacturing Powerhouse बन चुका है। Startup India, MSME और Innovation की ताकत से भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए और जब देश का युवा ठान लेता है तो वह लक्ष्य हासिल कर ही लेता है।”



