(
➤ सीएम सुक्खू ने पुलिस विभाग की 66 नई पेट्रोलिंग गाड़ियां की रवाना
➤ वाहन प्रदेश के दस जिलों में करेंगे सेवा, ट्रैफिक व्यवस्था होगी मजबूत
➤ सरकार का लक्ष्य—विभागों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला के चौड़ा मैदान में पुलिस विभाग की नई पेट्रोलिंग और अन्य गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन प्रदेश के दस जिलों में अपनी सेवाएं देंगे। इस पहल का उद्देश्य राज्य में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाना है।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी, तथा विधायक भवानी सिंह पठानिया सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तब से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी सरकारी विभाग आधुनिक तकनीक से कार्य करें।


सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल एक पर्यटन राज्य है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रैफिक की समस्या राज्यभर में एक बड़ी चुनौती बनी रहती है। इस स्थिति को सुधारने और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए 66 नई गाड़ियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव कदम उठा रही है।



