Follow Us:

लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, 24 घायल

लाल किले के पास कार में धमाका, 8 लोगों की मौत, 24 घायल
फोर्ट मेट्रो स्टेशन पार्किंग में खड़ी इको कार में हुआ विस्फोट
दिल्ली, मुंबई, यूपी, हरियाणा में हाई अलर्ट जारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ है। यह विस्फोट फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 की पार्किंग में खड़ी एक इको कार में हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी तीन और गाड़ियां भी आग की लपटों में घिर गईं।

इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी एलएनजेपी और अरुणा आसफ अली अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

धमाका शाम करीब 6:55 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले एक जोरदार आवाज आई और फिर गाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते पार्किंग क्षेत्र धुएं से भर गया। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया है।

दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने पूरे इलाके को घेर लिया है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाके के कारण और संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

एनआईए (NIA) और एनएसजी (NSG) की टीमें भी मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं। फिलहाल धमाके के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

घटना के बाद दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी राज्यों में रेलवे स्टेशन, मॉल और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।