➤ दिल्ली–शिमला और शिमला–धर्मशाला के बीच इसी माह दोबारा शुरू होगी हवाई सेवा
➤ पर्यटन विभाग ने एलायंस एयर से मांगा प्रस्ताव, एमओयू साइनिंग की तैयारी
➤ मुख्यमंत्री केंद्र से उठाएंगे उड़ान योजना के विस्तार और सब्सिडी का मामला
विस्तृत समाचार —
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हवाई यात्रा करने वालों और पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है।
दिल्ली–शिमला और शिमला–धर्मशाला विमान सेवा इसी माह से दोबारा शुरू होने जा रही है।
इसको लेकर प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन ने विभाग को जरूरी औपचारिकताएं तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
पर्यटन विभाग ने इस संबंध में एलायंस एयर के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कंपनी से नया प्रस्ताव मांगा गया है। सेवा बहाली पर सचिवालय में प्रधान सचिव देवेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें निदेशक विवेक भाटिया और अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग मौजूद रहे।
यह विमान सेवा 1 नवंबर से बंद थी, क्योंकि प्रदेश सरकार और एलायंस एयर के बीच हुआ तीन वर्ष का अनुबंध समाप्त हो गया था। अब अगले तीन वर्षों के लिए नया एमओयू साइन किया जाएगा।
उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत हिमाचल सरकार ने तीन साल पहले एलायंस एयर के साथ हवाई सेवा शुरू की थी। इस योजना में प्रति सीट और प्रति उड़ान के आधार पर सब्सिडी निर्धारित की गई थी। दिल्ली–शिमला मार्ग पर विमान में 23 सीटें सब्सिडी पर और वापसी में 13 सीटें निर्धारित की गई थीं।
एलायंस एयर का विमान दिल्ली से रोजाना शिमला आता था और फिर शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ान भरता था। कंपनी 48 सीटर एटीआर–42/600 विमान का संचालन करती है।
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर हवा के अधिक दबाव के चलते यात्रियों की अधिकतम संख्या
-
दिल्ली से शिमला के लिए 26,
-
शिमला से दिल्ली के लिए 21–23 यात्रियों तक सीमित रखी गई थी।
केंद्र से उठाया जाएगा सब्सिडी का मुद्दा
प्रदेश सरकार अब उड़ान योजना के विस्तार और सब्सिडी को लेकर केंद्र सरकार से बात करेगी।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जल्द ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर
इस मामले को औपचारिक रूप से उठाएंगे।
निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग विवेक भाटिया ने बताया कि
“विमान सेवा दोबारा शुरू करने के लिए एलायंस एयर से प्रस्ताव मांग लिया गया है।
जल्द ही समझौता हस्ताक्षरित होगा और इसी माह उड़ानें फिर से शुरू कर दी जाएंगी।”



