➤ पीएम श्री न्यू कांगड़ा पाठशाला के वार्षिक पुरस्कार समारोह में पहुंचे अजय वर्मा ने शिक्षा में बड़े सुधार गिनाए
➤ 850 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र और राजीव गांधी डे-बोर्डिंग व सीबीएससी स्कूलों को भविष्य की दिशा बताया
➤ पाठशाला में ट्रांसफॉर्मर, सोलर लाइटें और आधारभूत ढांचे के विकास की की घोषणाएं
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में 850 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और सीबीएससी स्कूल बच्चों के भविष्य को नई दिशा देंगे।

अजय वर्मा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला न्यू कांगड़ा के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने पाठशाला के शिक्षकों व टीम को शुभकामनाएं दीं। बाल दिवस और पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की उन्होंने प्रशंसा की।

वर्मा ने कहा कि सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम लागू कर अपना वादा पूरा किया है। कांगड़ा के केंद्र में स्थित यह पाठशाला क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पाठशाला को सीबीएससी सूची में शामिल किया गया है, जिससे हजारों बच्चों को कम फीस में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से लैस राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जहां बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान होगा। वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ–साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि बच्चों का व्यक्तित्व मजबूत हो सके।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विज्ञान व प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने, हार से सीखने और सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दी।
समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने एनएसएस, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शैक्षणिक मेरिट और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व गणमान्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
वर्मा ने पाठशाला और आसपास के क्षेत्र की बिजली समस्या दूर करने के लिए 100–250 KVA ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की, जिस पर लगभग 4 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने पाठशाला के मुख्य द्वार और मार्ग निर्माण को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए और दो सोलर लाइटें देने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम से पूर्व पाठशाला के प्रधानाचार्य राकेश महाजन और स्टाफ ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रधानाचार्य ने पाठशाला की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी और समस्याओं को भी मुख्य अतिथि के समक्ष रखा।
समारोह में उपाध्यक्ष अजय वर्मा, प्रधानाचार्य राकेश महाजन, उप प्रधानाचार्य मुनीष, एसएमसी प्रधान अवतार सिंह, समस्त अध्यापक, अश्विनी मेहरा, सुमन वर्मा, राजकुमारी, कुलदीप चौधरी, उमाकांत, विजय सहगल, विनय, इशांत चौधरी, अनिल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।



