➤ नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने सरकार पर युवाओं से वादाखिलाफी का आरोप लगाया
➤ बिजली मित्र योजना को 58 वर्ष पेंशनयुक्त पक्की नौकरी में न बदलने पर सवाल
➤ आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत का आरोप
नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अब आउटसोर्स आधार पर बिजली मित्र रखने की तैयारी कर रही है, जबकि चुनाव से पहले युवाओं को 58 वर्ष की पेंशनयुक्त पक्की नौकरी देने का वादा किया गया था।
उन्होंने कहा कि मित्र योजना के तहत मिल रहा रोजगार सिर्फ नाममात्र का मानदेय देता है और यह युवाओं के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियों से बेरोजगार युवा भ्रमित और निराश हो रहे हैं।
Jairam Thakur ने आगे आरोप लगाया कि सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने नजदीकी लोगों को आउटसोर्स कंपनियां खोलने के निर्देश दिए थे। उनके अनुसार, इन एजेंसियों के माध्यम से नौकरी देने के नाम पर पैसे की अवैध वसूली तक हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरा नेटवर्क सरकार की शह पर चल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय भी आउटसोर्स एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार सुधार के बजाय इन्हीं एजेंसियों पर निर्भर हो गई है। उन्होंने सरकार से पूछा कि यदि चुनाव से पहले पक्की भर्तियों का वादा किया गया था, तो अब आउटसोर्सिंग क्यों बढ़ाई जा रही है?



